आज हम आपके लिए लेकर आये है आग लगाने वाली शायरी और गजल जिन्हे पढ़कर आप अच्छा महसूस करेनेगे , हमने हिंदी भाषा मे लिखी है बेहतरीन दो लाइन आग शायरी जीने आप अपनों के साथ साँझा कर सकते है |
आग लगाने वाली शायरी - Aag Lagane Wali shayari Urdu Gazal
बहुत कुछ लगाना पड़ता है ,एक आशिया बनाने में !
बहुत कुछ लगाना पड़ता है ,एक आशिया बनाने में !
लोग एक पल भी नहीं लगाते आग लगाने में !!
कैसे देखता सपने ,कभी सोया ना गहरी निंदो में !
मैने जग-जग कर गुजारी थी राते उसे सुलाने में !!
कैसे बताऊ की किन किन इम्तिहानो से गुजर कर आया हूँ !
मेरे प्यार को आजमाया था सिर्फ प्यार को भुलाने में !!
इतना मुश्किल नहीं था मेरे लिए मंजिल को पा लेना !
कमबख्त मेरे अपनों ने कसर नहीं छोड़ी मुझे गिराने में !!
मत बदलो रुख यूँ , की कोई जलता द्वीप बुझ जाये !
मुद्द्ते लग जाती है एक चिराग जलाने में !!
कहाँ है मुहब्त की स्याही इतनी गहरी, की सब्दो को उकेर सकूँ !
थोड़ा दर्द भी तो चाहिए कलम को चलाने में !!
@ khudkikalam
बदले की आग शायरी : Badale Ki Aag Shayari Hindi
बदले की आग लगी है सीने में ,
कसर न छोड़ी लोगो ने खून पिने में ||
आग लगा देने वाली मोटिवेशनल शायरी
आग लगा दो उन बस्तियों को ,
जहाँ सकून गायब है ||
आग अपने ही लगाते है जिंदगी को भी लाश को भी
आग लगी है जहन में मेरे ,
बर्बादी तह है तेरे जीवन में ||
लगा दो आग पानी में शायरी
पानी में आग लगाने के शौकीन ,
बारिश में जल गए ||
बदन की आग शायरी
आग जलाई थी तन सेकने को ,
कुछ पतंगे लिबाश जलाने उठ गए ||
आपको आग पर हिंदी शायरी दो लाइन पढ़कर अच्छा लगा होगा और भी अधिक हिंदी शायरी जैसे - जलाने पर शायरी , जिंदगी पर शायरी हिंदी , और मोत पर शायरी इत्यधि पढ़ने के लिए हम से जुड़े रहे |
👏👏
ReplyDelete🥰
ReplyDelete