देखो सावन में बरसात आई है , सावन का मौसम आया ! सावन की बहारें ! सावन बारिश पर हिंदी कविता ! Savan barasat kaviata in hindi

 सावन का मौसम आया  सावन की बहारें लाया  ! सावन बरसात पर हिंदी कविता ! सावन के झूले  Savan barasat kaviata in hindi 



देखो सावन में बरसात आई है ।। ◆


धरा को शीतल करने पावस तेज आई है ।
वसुधा को चमकाने चपला चमकती आई है ।।

देखो सावन में बरसात आई है ।।

फूलों को खिलाने समीर, सरस् आई है ।
देखो टहनियों पर झूमने पखेरू टोली आई है ।।

देखो सावन में बरसात आई है ।।

कोकिला पार्श्व गायिका बन आई है,
इधर देखो मोरनी, नृत्यांगना रूप में आई है ।।

देखो सावन में बरसात आई है ।।

सूरज का प्रकाश धीमा करने,छाँव आई है।
वो देखो सात रंगों के संगम से,सुरचाप बन आई है ।।

देखो सावन में बरसात आई है ।।

आप चर्चा कर बताना,कैसी कविता बनाई है ।
चलो में चलता हूँ माँ ने, आवाज लगाई है ।।

देखो आज बरसात आई है ।।


सावन में बारिश की बूंदों को देखा है !

 

 फूलों को टूटते ओर,

कलियों को खिलते देखा है !

सावन में बारिश की बूंदों को देखा है !!

कलियों को स्पर्श करती बूंदों को,

फूलों पर मुस्कुराते देखा है !

सावन में बारिश की बूंदों को देखा है !!

भँवरे को रसपान करते और.

माली को इतराते देखा है !

 सावन में बारिश की बूंदों को देखा है!!





सावन कविता हिंदी में , 

सावन में बारिश पर कविता हिंदी में ,

सावन महीने पर कविता , 

savan barish kavita in hind

sawan mahina wishes in hindi

happy sawan wishes images in hindi
सावन सोमवार स्टेटस, शायरी 

Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम

Previous Post Next Post