अलोन शायरी दो लाइन हिंदी में - Sad Alone 2 Line Shayari in Hindi , Two Line Alone Shayari Do Line in Hindi

अलोन शायरी दो लाइन हिंदी में - Sad Alone 2 Line Shayari in Hindi


आइये स्वागत है आपका , आप अकेले महसूस कर रहे होने सायद आपके अपने ने आपको अलोन  कर दिया , कोई बात नहीं आप अपना अकेला पन  भी बयान कर सकते है , हमरे इस खास Sad Alone 2 Line Shayari in Hindi के ब्लॉग मेसे अलोन शायरी दो लाइन के माध्यम से , आपको हमारे इस आर्टिकल में मिलेगी बेहतरीन अकेले पान की दो लाइन शायरी हिंदी में ( best 2 line alone shayari in hindi ) जिन्हे आप पढ़ कर और आपने चाहते को भेज कर अपने अकलेपन का इजहार कर सकते है , 

बहुत सारे ऐसे लोग होते है , जो अपने अकेल पन  को बता नहीं पाते  लेकिन वो महसूस करते है , आपको अब इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है , हम देंगे आपके अकेले पन को आवाज हमारी  दो लाइन अकेले पन शायरी (alone shayari 2 lines in hindi) के माध्यम से , आप हमरी इन खास अकेले पन पर लिखी गई alone two line shayari ( दो लाइन शायरी अकेले पन पर हिंदी में )  के माध्यम से अपनों को इस बात का अहसास दिलवा सकते है | 

2 line alone shayari in hindi : 2 लाइन  अलोन शायरी हिंदी 

ये कैसा अकेला पन है  , 
लगता न मेरा मन है || 

वो छोड़ गई यूँ अकेला मुझे , 
कोई ना वैसा दूजा मिला मुझे || 

sad alone 2 line shayari urdu Hind : सेड अलोन 2 लाइन शायरी उर्दू 

अकेले जीना तो क्या जीना , 
जैसे है मर - मर के जीना || 

कोई साथ था जब वो क्या वक्त था , 
सब छोड़ गए अब क्या वो सच था || 


alone shayari 2 lines in hindi : अलोन शायरी 2 लाइन इन हिंदी 

मुदतो बाद मिला था कोई साथी , 
दोबारा किसी को अपना बनाऊ इतनी बड़ी नहीं छाती  || 

उसके पास छोड़ने का कोई सवाल नहीं है  , 
चलो अब छोड़ ही गए तो कोई मलाला नहीं है || 

alone shayari hindi 2 line : अलोन शायरी हिंदी दो लाइन 

छोड़ना था तो , ऐसे छोड़ देते , , 
इतना बड़ा इल्जामात तो न देते  || 

जीवन खूबसूरत बता मेरा , 
अब पूरा जहाँ खराब है मेरा || 

alone two line shayari  :टू लाइन अलोन  हिंदी शायरी 

अकेला रहना चाहता हु अब जीवन में , 
साथ नहीं चाहिए अब किसी का जीवन में || 

उसे रहने दो कुछ , सबसे मिलकर , 
में खुश हु अकेल रहकर || 

अब नहीं खलता मुझे मेरा अकेला पन , 
अब बस गया है मेरे तन - मन में || 


और अधिक पढ़े - Barish 2 line Shayari in Hindi

Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम

Previous Post Next Post