इस हसीन हसींन जिंदगी में दर्द का भर जाना लाजमी है , जी हाँ दर्द जिंदगी का एक हिंसा है जो सहना पड़ता है , आज हम आपके उस दर्द को बयान करेंगे हमारी इन दर्द भरी दो लाइन शायरी (Dard Bhari 2 Line Shayari In Hindi )के माध्यम से , आपको हमारे इस पेज पर मिलेगी जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 लाइन हिंदी भाषा में जिन्हे आप अपनी जिंदगी से मिलान कर सकते है ,
दर्द जिंदगी का एक हिंसा है इस से निजात नहीं पाया जा सकता है , दर्द हर तरह का होता है , लेकिन हर दर्द का मलहम हम लेकर आये है आपके लिए चाहे दर्द जिंदगी का हो , या जीवन साथी का दर्द हो , पारिवारिक दर्द हो या शारीरिक दर्द हो , सब दर्दो की दवा है , हमारी ये दो लाइन दर्द भरी हिंदी शायरी ( Dard bhari shayari 2 line) जो आपके दर्द को बयान करने का काम करेगी , आपके दर्द को एक आवाज देगी ,
खास रूप से लिखी गई हमारी ये लकड़ियों के लिए दर्द भरी शायरी की दो लाइन (Dard bhari shayari 2 line for girl) और लड़को की दर्द भरी जिनदगी 2 लाइन शायरी जो दोनों के अलग अलग दर्द को उजागर करती है , आप हमारी इन नई दुःख दर्द भरी शायरी do Line को पढ़कर अपने स्टोरी और स्टेटस पर लगा सकते है |
निचे दी गई दो लाइन दर्द शायरी कलेक्शन को देखे और अपनी मनपसंद दर्द भरी शायरी को अपनों के साथ शेर करे हमारी खास शायरी दर्द भरी दो लाइन उर्दू में और हिंदी भाषा में उपलब्ध है |
2 Line Dard Shayari In Hindi : दर्द भरी शायरी दो लाइन हिंदी
गर- वो चली गई तो क्या गिला ||
दर्द शायरी दो लाइन : Dard Shayari Do Line
दर्द को पुकारा है ,
प्यार को नकारा है ||
टूटे दिल को क्या दवा है ,
ये दर्द किसी और को न मिले दुआ है ||
जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line : Life Dard Bhari Shayari
क्या करे साहब हम मर्द है ||
Dard Shayari Hindi 2 Line
छोड़ दिया जहाँ में अकेल मुँझ को ,
अब दर्द के सिवा बता क्या मिला तुझ को ||
आँखों में आंसू , दिल में दर्द लिए फिरता हु ,
में आवारा जहँ में प्यार लिए फुरता हु ||
Dard bhari shayari 2 line for girl : Dukh Bhari Do Line Shyari Hindi Me
यहाँ जो भल करता है ,
उसी के साथ बुरा होता है ||
मुझको उन्होंने ही गिराय है ,
जिनका में सहारा था ||
दर्द भरे स्टेटस 2 लाइन
मेरे अपनों का बड़ा हाथ है ,
मेरी बर्बादी देखने में ||
यहाँ नए लोगो की तलाश करते है ,
पुराने तो उन्हें लाश लगते है ||
दुःख दर्द भरी शायरी do Line : छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी 2 line
एक को छड़कर दूसरे को चुनना है ,
वो हमारी बदनामी करते है जो हर एक को चूमते है ||
दुःख दर्द भरी शायरी 2 लाइन
धोका अपनों से मिलता है ,
गेरो को मौका को देता है ||
अपनों से उम्मीद मत करना ,
गेरो से प्रीत मत रखें ||