Dhoop Par Shayari in Hindi - सुनहरी धूप शायरी हिंदी में , गुलाबी धूप शायरी

 धुप स्वस्थय के लिए लाभदायक होती है , सर्दी में धुप सभी को पसंद होती है , गर्म चाय के साथ धुप सेकना सुकून देता है , इस सुकून को और महान बनाने के लिए हम लेकर आये है आपके लिए बेहतरीन धुप पर शायरी हिंदी में ( Dhoop Par Shayari in Hindi ) हमारी इन गुलाबी धुप शायरी दो लाइन को पढ़कर आपको अच्छा लगेगा | 

सुबह की सुनहरी धुप का आन्दद लेते हुए हमारी इन सुनहरी धुप शायरी हिंदी भासी को पढ़ सकते है , और सुबह को सुकून देने वाली धुप का आनंद उठा सकते है , हमने खास लड़की के लिए धुप पर शायरी लिखी है ( Dhoop shayari love For Girl )

जिंदगी में जरुरी है शरीर में तपती का रहना  चाहे वो सूरज की ताप्ती हो या जूनून की ताप्ती इस तपन को बरकरार रखना जीवन में जरुरी है , पढ़ते रहिये दो पहर की धुप पर हिंदी कविता 

Dhoop shayari on life : धूप शायरी हिंदी में


एक को छड़कर दूसरे को चुनना है , 

वो हमारी बदनामी करते है जो हर एक को चूमते है || 



दीमक ठंडा रखो , 

शरीर में तासीर होना चाहिए || 


Dhoop shayari on life : सुनहरी धूप शायरी हिंदी में

धुप की तेज से कही गर्म खून है , 

जिंदगी जीने का मेरा अलग जूनून है || 


दूप शरीर को लोहा बना देती है,

काया में उत्तर जाये तो लहू बना देती है ||


Dhup shayari love For Girl : गुलाबी धूप शायरी लड़की के लिए 

ताप तासीर में रखो , 

आग से हाथ सेकने से कुछ नहीं होगा ||



उगते सूरज को सभी घूरते है , 

नजर उठाओ दो पहरि में तो जाने || 





आपको हमारी धुप  पर शायरी पसंद आई होगी , अपने दोस्तों को हमारी ये शायरी पेज भेजे और अधिक हिंदी शायरी जैसे छाँव शायरी हिंदी बारिश पर हिंदी शायरी इत्यादि दो लाइन शायरी पढ़ने के लिए खुद की कलम से जुड़े रहें 

Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम

Previous Post Next Post