2 Line Attitude Shayari in Hindi - एटीट्यूड शायरी 2 लाइन इन हिंदी - Khudkikalam

क्या आप भी किसी के ऐटिटूड से परेशन है , सायद आपको पसंद नहीं होगा किसी का दिखावा तो आप एक सही इंसान है , आज की दुनिया दिखावे से भरी पड़ी है और उसकी दिखावे को ऐटिटूड नाम दे दिया है , ऐटिटूड का हिंदी रूपांतरण करे तो वयक्ति का रवैया होता है , तो आज हम इस पेज पर लेकर आये है व्यक्ति के रवये पर हिंदी शायरी 2 लाइन (2 Line Attitude Shayari in Hindi ) जिन्हे पढ़कर आपको अच्छा लगेगा , हमारी ये Attitude Shayari ( रवैये पर शायरी हिंदी में ) आपको किसी व्यक्ति के रवैये को पहचानने या उसके रवैये पर टिपण्णी करने के सब्द देगी ,
अगर आप चाहते हो किसी के रवये के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देना तो हमारी ये हिंदी रवैये पर शायरी की लाइन (attitude 2 line hindi shayari) आपको प्रतिक्रिया करने में सहयता करेगी , हमारे द्वारार लिखी गई ऐटिटूड पर हिंदी के बेहतरीन शायरी व्यकिती के ऐटिटूड पर वार करती है , (attitude shayari in hindi 2 lines) , 

निचे दी गई बेहतरीन शायरी ऐटिटूड पर पढ़े और अपनी स्टोरी पर लगाकर (Attitude ) वाले इंसान को उसेक Attitude( घमंड )  का अहसास करवाए  | 

2 Line Attitude Shayari in Hindi : एटीट्यूड शायरी 2 लाइन इन हिंदी 


वक़्त की क्या बात है,

आपके तो भी रुख बदल गए  || 



चार पैसे क्या आगये ,

गरीबो के रवैये बदल गए || 




उन टहनियों को कहदो लम्बाई का गरूर ना  करे,

पीछे एक तूफान की तैयारी हो रही है ||


attitude 2 line shayari in hindi : हिंदी रवैये पर शायरी की लाइन


उस तूफान को रोक दो ,

हमने आज द्वीप जलाया है | 



आये हो उस रस्ते चले जाओ ,

यहाँ नया मार्ग आसान नहीं || 



अपने रवैये को पहचान दो , 

हर किसी पर मत जान दो || 

attitude do line shayari : दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी 


तवायफों को सदमा लगा है बादशाह की मोत का ,

यहाँ बेगमे जश्न में डूबी है ||



वो बिस्तर अभी खली पड़े है ,

जहाँ हमारी राते गुजरी थी || 



उन फलो को खा रहे है वो पक्षी ,

जो हमने हमको अछा नहीं लगा ||


 attitude shayari two line hindi : रवैया शायरी दो लाइन हिंदी में 


आग के इर्द-गिर्द मत घूमो ,

खाक होते वक्त नहीं लगेगा || 



वक़्त की क्या बात है,

आपके तो भी रुख बदल गए  || 



जिनके दो रोटी के पड़े ते लाले ,

वो हमे क्या देंगे निवाले || 



वक्त गुजर गया वो मंदी का ,

अब हम खुद के दाम बताएंगे ||




आपको हमारी ये attitude shayari two line hindi पढ़कर अच्छा लगा होगा , अगर आपको हमारी इन एटीट्यूड शायरी पर कोई प्रतिक्रिया या सुझाव देना है तो आप निचे टिपण्णी बॉक्स के मध्य से हमे टिपण्णी कर सकते है , 
हम आपके सुझाव पर अम्ल करने की कोसिस करेंगे और इन attitude 2 line poetry को बेहतर से बेहतर करने की कोसिस करेंगे , धन्यवाद || 

Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम

Previous Post Next Post