Halat Par Shayari in Hindi - वक्त और हालात शायरी 2 लाइन हिंदी में

वक्त सब का एक जैसा नहीं होता , न हालत समान होते है , जब वक्त बदलता है तो हालत भी बदले रहते है , इंसान बुरे हालत और अच्छे हालत दोनों से गरजता है , वक्त के साथ ढलना पड़ता है , आज हम आपके लिए लिकर आये है इस पेज में हालातो पर शायरिया जिन्हे आप पढ़कर किसी के साथ साँझा कार सकते है , हमारे द्वारा लिखी गई बेहतरीन वक्त और हालात शायरी 2 लाइन हिंदी में सबसे अधिक लोकप्रिय शायरिया है , 

इंसान के जीवन की तरह के हालत बनते है , उन हालातो से निकल पाना कठिन होता है ,लेकिन आज हम लेकर आये है आपके लिए हालातो को मात देने वाली हालत पर शायरी हिंदी में (Halat Par Shayari in Hindi ) कैसे भी हालत हो चाहे ,मुश्किल हालत हो तो मुश्किल हालात पर शायरी मिलेगी अगर किसी को जिंदगी से गिला - शिकवा है तो उनके लिए जिंदगी के हालात पर शायरी या फिर किसी को घर के हालत खराब है तो उनके लिए घर के हालत पर शायरी वो भी हिंदी भाषा में | 

निचे हमने विभिन्न हालातो पर हिंदी शायरी कविता लिखी है जिन्हे आप पढ़कर हालत को बदल सकते है , जैसे - वर्तमान हालत पर शायरी , बीते वक्त पर शायरी , मुश्किल हालत पर शायरी , दुखी हालत पर हिंदी श्यारी और मुश्किल वक्त शायरी इत्यादि | 

Halat par shayari in Hindi : हालत पर शायरी हिंदी में 


ये हालात संवरने में ज़रा थोड़ी देर तो लगेगी

इतने  ज़ख़्म है ज़रा भरने में ज़रा देर तो लगेगी || 


मेरे अपना वक्त है , 

हालत भी मेरे अपने होंगे || 



वक्त बदल रहा है , 

लगता है हालत भी बदलेंगे || 


जिंदगी के हालात पर शायरी : Jindgi Ke Halat Par Shayari In Hindi 


ये तूफ़ानी हालात भी देखो कभी 

डाल से टूटे जो पात वो भी देखो कभी  || 


मैं बदलते हुए हालात में भी ढल जाता हूं

जानने वाले भी अदाकार समझते हैं मुझे || 


हालातों ने जिंदगी से जुदा कर दिया मुझे,

अब ज़िंदगी से ज़िंदगी महरूम हो गई ||


वक्त और हालात पर शायरी : वक्त पर मोटिवेशनल शायरी


मेरे हालत समझ नहीं पाओगे , 

गर बता दिए तो रुक नहीं पाओगे ||



इतने मायूस तो हालात नहीं मेरे 

लोग किस वास्ते घर आये हैं मेरे  || 



ज़िंदगी ऐसे भी हालात बना देती है कभी , 

लोग सांसों का कफ़न ओढ़ के मर जाते हैं कभी ||



गुजरा हुआ वक्त शायरी : मुश्किल हालात पर शायरी

हालात ये तेरे बिछड़ने से हो गए मेरे 

अब हल बता जरा क्या है तेरे || 


कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आता है 

बात निकली तो हर इक बात पे रोना आता है  || 


बुरे हालत पर शायरी हिंदी में : Sad हालात से मजबूर शायरी


लोग वक्त बदलते है , 

हम मुद्द्ते बदल देंगे || 



बुरे वक्त का दौर गया , 

नए वक्त के साथ नया आगाज होगा || 



बीत गए जो लम्हे मंदी के उन्हें भूल जाओ , 

नए वक्त की नाइ जिम्मेदारिया निभाओ ||



आपको हमारी ये हालात से बाजूबर शायरी आपको पसंद आई होगी , अगर आपका हमारी इन हालातो पर हिंदी शायरी के प्रति कोई सुक्षाव है तो , हमे टिप्पणी करके जरूर बताए धन्यवाद || 


Read More - Jeet Par Shayari in Hindi , Bewafa shayari 2 line In HindiInsaan Ki Aukat Par Shayari in Hindi , 

Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम

Previous Post Next Post