जिंदगी हसींन है , ये जिंदगी रंगीन है , इसको जीना सीख गया वो महान है | आइये स्वागत आपका हमारे इस खास जिंदगी के लिए दो लाइन शायरी के पजे पर आपको यहाँ मिलेगी लाइफ दो लाइन शायरी हिंदी भाषा में (do Line life Shayari in hindi ) जीने आप अपनी जीवन शैली से जोड़ पाएंगे , हमने खास कर सभी की समान्य और समान जिंदगी को समझकर ये जीवन पर दो लाइन शायरी हिंदी में तैयार की है , जीने आप अपने आप को जोड़ पाएंगे और अपनी जिंदगी को सब्दो में बयान कर पाएंगे |
तो पढ़िए New Life Shayari 2 Line Hindi, अपनी बदलती जीवन शैली के लिए हमारी खास life change shayari 2 line in Hindi और अपनी सुखी लाइफ को उजागर करने के लिए (happy life shayari in hindi 2 line ) को आप अपने स्टैटस पर लगा सकते है , हमारी खास जीवन पर लिखी गई उर्दू दो लाइन हिंदी कविता (life poetry in urdu 2 lines) को भी आप पढ़ सकते है |
अगर आपको लगता है की आप अपने जीवन से दुखी है ऐसा कुछ महसूस कर रहे है , तो आप हमारी दुखी जीवन पर दो लाइन हिंदी शायरी (sad life shayari 2 line hindi) को पढ़ सकते है और किसी अपने को भेज सकते है , जिस से आपका मन हल्का हो जायेगा |
निचे पढ़े जिंदगी पर बेहतरीन दो लाइन शेरो , शायरी हिंदी में - Jindagi Par Do Line Shaayri Hindi Me
Life Shayari 2 Line Hindi : जिंदगी पर शायरी दो लाइन शायरी हिंदी में
ये जिंदगी जहाँ है ,
पता नहीं कौन कहाँ है ||
जीवन में अपने पथ पर चलना है ,
कौन क्या कर रहा है क्या जलना है ||
Tow Line life Shayari in hindi : दो लाइन जीवन पर शायरी हिंदी में
जीवन दिया ये तो जीना सीखो ,
दुःख -सुख को सहना सीखो ||
जिंदगी इतनी आसान कहाँ है ,
सब सिख रहे है यहाँ कोन महन है ||
Sad Shayari Do Line Life : सेड लाइफ पर दो लाइन हिंदी शायरी
जन्म लिए है तो जीना पड़ेगा ,
सुख - के बाद दुःख झेलना पड़ेगा ||
सुख - दुःख जीवन के पहलु है ,
एक सामान जी लिया जिस ने वो पहले है ||
2 line Shayari on life : जिंदगी पर शायरी दो लाइन
आराम नहीं लाइफ में ,
मन लगा लिया वाईफ में ||
जीवन एक संघर्ष है ,
जीता वही सिकंदर है ||
जहाँ में नाम कारन है ,
इस जीवन को महान करना है ||
उदास जिंदगी शायरी 2 Line : जिंदगी शायरी दो लाइन attitude
आँखों में सपने सजायेंगे ,
जीवन में कुछ कर के जाये गए ||
जीवन एक नाव है ,
इसमें बैठ गए तो डरना क्या ||
जीवन पर हिंदी शायरी
जीवन की नौका पर करनी है ,
किनारे बहुत आये , हमे मजधार पर करनी है ||
जख्म दिए जिंदगी ने ,
अब जान भी लेगी ये जिंदगी ||