दिसंबर की ये ठंडी रात तेरी याद दिलाती है , कैसे गुजरु तेरे बिन ये रात लम्बी लगती है , जी हाँ इस ठंडी के मौसम में आशिको के बुरे हाल है , वो रूठे अपने साथी को मनाने के जतन कर रहे है , जतन के सभी तरीको में से एक बेहतरीन तरीका है शेरो - शायरी का , महबूब की याद में आशिक के हालत को देखते हुए हमने लिखी है आपके लिए बेहतरीन सर्दी की शायरी हिंदी भाषा में ( Sardi par shayari in Hindi) , जिन्हे आप पढ़कर इस शर्दी के मौसम में आनंद ले सकते है , हमारे द्वार लिखी गई भेतरीन ठण्ड पर हिंदी शायरी 2 लाइन आपको भेत्रिन फाइलिंग देगी |
आप सब प्रेमी जोड़ो के लिए अपने प्यार को सम्बोधित करने के लिए बेहतरीन जनवरी की ठण्ड की शायरी से लेकर दिसंबर की ठंड पर शायरी तक का ठंडी पर शायरी कलेक्शन तैयार किया गया है , आप इन ठंड पर शायरी love 2 line को अपने प्रिय साथी को भेज सकते है |
Sardi Shayari in Hindi : सर्दी शायरी हिंदी में
सर्दी की रातें और साथ तेरा ख्याल,
रजाई में बैठा हूं, फिर भी लग रही है ठंड कमाल।
ये सर्द हवाएं बता रही हैं,
बीन तेरे मौसम कितना सता रही हैं।
सर्दी में गर्मी लगती है ,
जब तेरे हुस्न की हवा लगती है ||
ठंड पर शायरी love 2 line
मुझे तुझ में समेत ले ,
तेरे जिस्म से लपेट ले ||
मुझे सर्दी में गर्मी का अहसास करना है ,
मुझे तेरे जिस्म से आलिंगन करना है ||
सर्दी की सुबह और हाथ में चाय ,
ख्वाब है हो तेरे साथ में सायं ||
गुलाबी ठंड शायरी
ये गुलाबी सर्दी दर्द देती है ,
तेरे बिना रजाई सर्द देती है ||
ये सर्दी की रात और तेरी यादें,
दिल में चल रही हैं तन्हाई की बातें ।
ये रात सर्द है ,
तेरे पास कौन मर्द है ||
दिसंबर की ठंड पर शायरी
दिसंबर की ये ठंडी रात ,
तू साथ हो तो क्या बात ||
दिसंबर में तुझे ओढ़ लू ,
अगस्त में तुझे उतर दूँ ||
दिसंबर की ये आखरी रात बाकि है ,
मधुशाला में आला और एक शाकि है ||
जनवरी की ठंड पर शायरी
तेरे होठो को चुम लू ,
तू कहे तो तुझे छू लू ||
सर्दियों की ये धुंधली सी शाम,
आज है तुझसे मिलने का अरमान ||
ठंडी हवा में तेरी बातें भीगी हैं,
सर्द मौसम में बस तेरी यादें जीती हैं।