मौसम का बदलना लाजमी है , दुनिया में मौसम एक जैसा नहीं रहता एक समय अवधि के बाद मौसम का परिवर्तित होना भी जरुरी है इस बदलते मानसून को महसूस करने के लिए लोग संगीत और शायरी का सहारा लेते है अगर आप भी बदलते मौसम का नजारा लेना चाहते है या ऋतू को महसूस करना छटे है तो हम आपके लिए लेके आये है मानसून पर हिंदी शायरी (Monsoon Shayari In Hindi) ,
Monsoon Shayari: आपने भी कई मौसम देखे और महसूस किये होंगे जैसे - सर्दी , गर्मी, बारिश इत्यादि इन मानसूनी कल अवधि में आपकी को पसंदीदा मौसम अवधि होगी , अगर आप चाहते है मानसून का लुप्त उठाना तो हमारी खास मनसूनो पर लिखी गई शायरी जैसे - सर्दी पर शायरी , बारिश पर शायरी और गर्मी पर शायरी इत्यादि पढ़ सकते है और अपनों को भेज सकते है |
मौसम पर शायरी के बारे मे :
मानसून शायरी इन हिंदी : (Monsoon Shayari In Hindi)
मौसम बदला है , रवानी आई है |
देखो इन पौधों में जवानी आई है ||
ये मौसम की किसी शिरकत है ,
यहाँ जवानो में आई हरकत है ||
मौसम शायरी हिंदी में : (Mousam Shayari In Hindi)
मौसम बदला बदला मिज़ाज है ,
आज शरद का आगाज है ||
आज मौसम का दिन है ,
मयखाने क्यों बंद है ||
बदलते मौसम पर शायरी : Suhana Mausam shayari in hindi
बदलते मौसम का पैगाम है ,
आज की शाम जश्न के नाम है ||
रंगीन वादियों को सजादो ,
मौसम बदला है संगीत बजा दो ||
रोमांटिक मौसम शायरी : Romantic Mousam Shayari
कितना वक्त लगा है मौसम बदलने में ,
यहाँ लोग मिंटो में कैसे बदल जाते है ||
मौसम के साथ वो भी बदलेंगे ,
जिन्हे सिर्फ रंगीन वादियों से प्रेम है ||
बारिश के मौसम पर शायरी : Barish Mousham Shayari
ये मौसम बारिश का है ,
यहाँ हर बिछड़ी चीज लावारिस है ||
बारिश के मौषम में कितनी रवानी है ,
वो छोड़ गया और चर्म पर जवानी है ||
ठंड का मौसम शायरी : Mausam Shayari 2 line Hindi
ठण्ड का मौषम सादगी भरा है ,
उसके यौवन ने मुझे कितना आदि करा है ||
ठंडी का मौसम है बचकर रहना है ,
प्रेमी युगल को इस मौसम में साथ रहना है ||