Amiri shayari in Hindi - अमीर लोगो पर शायरी

आइये अमीरो आपका स्वागत है , हमारे इस अमीरी पर शायरी के पेज में , आज हम आपके लिए लेकर आये है आपकी अमीरी के लिए स्टेटस और हिंदी शायरी , जिन्हे आप अपनी मेहनत की अमीरी को पर्दर्सित कर सकते है (Amiri shayari in Hindi) अमीर लोगो पर शायरी हमने खाश सब्दो के चयन से लिखी है जो आपकी , रहीशाई  को दिखायेगा , तो पढ़ते रहिये अमीरी दो लाइन हिंदी शायरी और अपनों को भेजते रहिये | 


Amiri shayari in Hindi : अमीरी शायरी हिंदी में 

Amiri shayari in Hindi



















अमीरी के ख़्वाब सजाना आसान है,
दिल से अमीर होना बड़ी पहचान है।


पैसे कमाओ तो दुश्मनो के आग सुलगती हो ,
असली अमीरी तो सादगी में झलकती है।


अमीर लोगो पर शायरी  : Amir Logon Par Shayari 

पैसो से कुछ भी खरीद सकते हो आप ,
मगर सचाई अमीरी की मोहताज नहीं || 


अमीरी का चोला पहन लो सब साथ होजाएंगे ,
गरीब का दर्द किसी ने महसूस ही नहीं किया।| 


दौलत से तुम घर तो सजा सकते हो ,
मगर रिश्ते अक्सर बिखर जाते हैं|| 


Amiri Status in Hindi : अमीर स्टेटस


जमीनों पर महल बनाते हैं पैसे वाले ,
मगर दिल की दीवारें उनकी खाली रह जाती हैं।"



अमीरी का नशा जब सिर पर चढ़ता है,
सच्चे रिश्तों का सहाय उतरता है|| 



सफलता और अमीरी में बड़ा फर्क है,
हर अमीर दिखने वाला इंसान सफल नहीं होता || 



दौलत से चमक आती है चेहरे पर
मगर सच्ची मुस्कान अमीरी की मोहताज नहीं || 



आपको हमारी अमीरी शायरी अच्छी लगी होगी , ये अमीरी की शायरी को अपने वाट्सप पर स्टेटस लगा सकते है , और अधिक हिंदी और उर्दू शायरी जैसे - गरीबी पर हिंदी शायर , पैसो पर शायरी , बराबरी सायरी  और उम्मीद पर हिंदी शायरी इत्यादि पढ़ने केलिए जुड़े रहे 

Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम

Previous Post Next Post