बसंत पंचमी शायरी : Basant Panchami Shayari in Hindi

 नमस्कार आपका स्वागत है , हमारे इस वसंत पंचमी शायरी पेज पर (asant Panchami Shayari ) आपको इस आर्टिकल में मिलेगी बसंत पंचमी शायरी, बसंत पंचमी की सुभकामनाये हिंदी भाषा में और माँ सरस्वती वंदना शायरी जिसे आप स्कूल सरस्वती में  शायरी के माध्यम से बसंत पंचमी पर्व को अच्छे से मना ससकते है , हमारे द्वारा लिखी गई माँ शारदे पर शायरी Hindi 2 line बेहतरीन शिक्षा के साथ मार्ग दर्शन का काम करेगी इस के अलावा सरस्वती पूजा पर शायरी हिंदी में आप माँ सारदे की पूजा अर्चना के साथ वंदना और शायरी का वचन कर सकते है | 


बसंत पंचमी शायरी: Vasant Panchami Shayari in hindi 


खेतों में लहराए,पीली सरसों
मौसम में नई बहार आए बरसों ।
ज्ञान की ज्योति जलाए मां सरस्वती,
हर दिल में खुशियों की ज्योति जगाए।
✨ बसंत पंचमी की शुभकामनाएं! ✨



आई बसंत पंचमी संग खुशहाली,
माँ सरस्वती करें सब पर  कृपा निराली।
शब्दों में हो मधुरता की बयार,
ज्ञान का हो हर एक जीवन संचार।

basant panchami wishes : बसंत पंचमी की सुभकामनाये 

गूंजे वीणा का मधुर संगीत,
हर दिल में माँ भर दे नव उमंग की प्रीत।
माँ सरस्वती की कृपा जीवन में  बनी रहे,
हर जीवन में सुख-शांति सजी रहे।



पीले फूलों की खुशबू हवा संग लाए,
बसंत की बहारें हर मन को भाए।
माँ सरस्वती का आशीर्वाद मिले,
हर विद्यार्थी की नैया माँ पार लगे।


माँ शारदे पर शायरी Hindi 2 line 

हो विद्या, बुद्धि और ज्ञान का तेज  प्रकाश,
हर घर में हो खुशियों की बरसात।
बसंत पंचमी का यह प्यारा त्योहार,
लाए जीवन में नई अनेको नई बहार।



वीणा वादिनी का दिन है आया,
ज्ञान का प्रकाष है हर और छाया।
संगीत, कला और विद्या का हो संगम,
बसंत पंचमी का पर्व शुभकर बन जाए हरदम।


सरस्वती पूजा पर शायरी हिंदी में  

  

सरसों के खेतों में आई बहार ,
माँ सरस्वती करें जीवन सब का गुलजार।
पढ़ाई में सफलता मिले सबको बराबर ,
हर विद्यार्थी का हो जीवन खुशहाल।



ज्ञान की देवी, विद्या की दाता,
सरस्वती माँ, करो सुखराता।
हर दिल में प्रकाश करो,
सुख-शांति का आशीर्वाद दो।

सरस्वती वंदना शायरी


हे स्वर की देवी , एक कृपा कर दो | 

सब्दो में संगम भर दो , कलम को कल्पित कर दो || 


बैठा हु क़लम दवात लिए , इन कोरे कागज को भर दो | 

हे स्वर की देवी , इतनी कृपा कर दो || 


स्कूल सरस्वती शायरी

बसंत की बहारें हसीन छाई हैं,
पीली चादर धरती पर प्रकाश लाई है।
ज्ञान की देवी दो ऐसा  वरदान,
विद्या का हो सदा जग में सम्मान।




बसंत का रंग चढ़े ऐसे,
हर ओर खुशियाँ बिखरें जैसे।
ज्ञान की रोशनी सदा संग रहे,
हर सपना हकीकत में बदल जाए जैसे।




आपको हमारी ये वसंत पंचमी शायरी पढ़कर अच्छा लगा होगा तो अपने स्कूली साथियो के साथ साँझा करे और अधिक हिंदी शायरी और हिंदी आर्टिकल पढ़ने किए लिए खुद की कलम से जोड़े 

Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम

Previous Post Next Post