Bure Waqt Par Shayari in Hindi - बुरा वक्त शायरी , खराब समय पर शायरी

इंसान का वक्त बदलते जयादा वक्त नहीं लगता , और वक्त किसी के हाथ में नहीं होता है , वक्त के दो पहलू है अच्छा वक्त और बुरा वक़्त , आज हम इस पेज पर लेकर आये है आपके लिए बुरे वक्त पर शायरी हिंदी में (Bure waqt par shayari in hindi ) जिन्हे आप पढ़कर अपने बुरे वक्त के समय स्टेटस लगा सकते है ,ये  खराब समय पर शायरी (Kharab Waqt Shayari In Hindi)  खाश तोर पर हिंदी भाषा में लिखी गई है , जीने आप पसंद करोगे ,  मुश्किल वक्त को बयान कर पाना मुश्किल होता है , इसी को देखते हुए हमने आपके सब्दो को दिया है आवाज हम लेकर आये है आपके मुश्किल वक्त शायरी हिंदी में जिसे आप अपने समय के बदलाव पर शायरी को स्टेटस पर लगा सकते है | 

बुरा वक्त शायरी के बारे में : 

बुरे वक्त में कुड़की फिनिंग को या अपने विचारो को आवाज देने के लिए शेर - शायरी काम आते है , इसी लिए आपको हमारी इस वेबसाइट पर मिलेगी गुजरा हुआ वक्त शायरी और वक्त पर मोटिवेशनल शायरी की बेहतरीन लाइन हमारी दो लाइन बुरे वक्त शायरी को पढ़कर आप खुद से जोड़ पाएंगे , आप हमारी अच्छे वक्त पर शायरी हिंदी में और  हालत पर शायरी भी पढ़ सकते है 


Bure waqt par shayari in hindi : बुरा वक्त शायरी हिंदी 

Bure waqt par shayari in hindi











हमारा वक्त बुरा है , 

हम इंसान बुरे नहीं है || 



बुरे वक्त में साथ भगवान देता है , 

इंसान की क्या औकात है || 


Kharab Waqt Shayari In Hindi : खराब समय पर शायरी


हमारे बुरे दौर में जो छोड़ गए , 

वो मेरे अपने थे कोई और नहीं || 



अपनो में छुपे गैर देखे है , 

मेने मेरे बुरे वक्त में कई फेर देखे है || 


मुश्किल वक्त शायरी : समय के बदलाव पर शायरी


ख़राब वक्त था मेरा , 

नियत बेकार नहीं || 



 मुश्किल वक्त में जिसने साथ निभाया , 

वो ही अपना है , बाकि सब को भुलाया || 


गुजरा हुआ वक्त शायरी : वक्त पर मोटिवेशनल शायरी


गुजरा वक्त मुझे आज भी याद है , 

जिन होने साथ दिया उनकी फरियाद है ||


आपको हमारी Kharab Waqt Shayari In Hindi , Bure vakat par shayari पढ़कर अच्छा लगा हो तो , हमारी ये बुरे वक्त की शायरी अपनों के साथ साँझा करना न भूले , और भी अधिक हिंदी शायरी जैसे 2 line Hindi Shayari , sad shayari hindi , इत्यादि Shayari Video पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे |  

Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम

Previous Post Next Post