गरीबी शायरी - Garibi Shayari In Hindi , Poor Person Status 2 line

आइये स्वागत है , गरीबी में (😂😂) ..... यानि गरीबी के शायरी पेज पर आप सब का स्वागत है , हम आज इस आर्टिकल में लेकर आये है गरीब इंसान के लिए शायरी हिंदी में , गरीबी में जीना बहुत कठिन होता है , सच्चे इंसान को गरीबी पर बहुत दया आती है , हमे इंसान के नाते गरीब लोगो के प्रति दया  और सहायता का भाव रखना छाइये , अगर आपके मन में भी गरीबी को लेकर दया भाव है तो , हमारी इन गरीबी की शायरी , कंगाली की शायरी को अपने स्टेटस पर लगाकर अपने भाव को आवाज दे सकते है | 

गरीबी के प्रति भावना : 

सभी को गरीबी के प्रति दया भाव रखें चाहिए और , हद से ज्यादा सहायता करनी चहिये , हमारा उदेश इस साइट के माध्यम से है , की आप हमारे द्वारा लिखी गई गरीबी की शायरी को जायदा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाए ताकि सक्षम लोग दयाभाव में आकर किसी गरीब की सहयता कर सके , ये भी एक पुण्य का कार्य होगा , की किसी की जागरूक करना | 

गरीबी शायरी हिंदी में : Garibi Shayari In Hindi 

गरीबी शायरी हिंदी में





















पैसो से गरीब हूँ , 

दिल से आमिर हूँ || 



गरीब की हंसी में कई ग़म छुपे होते हैं,
किसी को क्या पता, गरीब  कैसे जीते हैं || 


Poor Person Status 2 line

धन दौलत की कोई बात नहीं , 

बस रोटी का सहारा चाहिए |
पैसो की बात नहीं , 

आपका साथ प्यारा चाहिए || 



चमकते शहर की वो गली भी अंधेरी है,
इन गरीबो की भूख से दोस्ती गहरी है।|

अमीरी और गरीबी पर शायरी

चूल्हा जलाने को लकड़ी नहीं , 

आजतक गरीब की बाह किसी ने पकड़ी नहीं ||



जिनके पास है दौलत उनको आती है बात , 

गरीब के नहीं दीखते किसी को हालात ||



गरीब का प्यार शायरी 2 लाइन

बचपन में किताबों की जगह मजदूरी मिली
गरीबी  की कहानी ने हर तमन्ना अधूरी लिखी।"




उनकी चाय में भी अमीरी की मिठास है,
हमारी गरीबी तो बस पानी का स्वाद है।


गरीब का मजाक शायरी


गरीब को हालातों से लड़ना पड़ता।

दर्द में भी मुस्कुराना पड़ता है || 



गरीबी और भुखमरी पर शायरी


पैसो  से खुशियां नहीं मिलती जहाँ में ,
दिल का सुकून हो तो इंसान अमीर है ।"





आपको हमारी ये गरीबी शायरी पढ़कर अच्छा लगा होगा , दरिद्रता शायरी के इस पेज को शेयर करे और आधीक हिंदी शायरी जैसे - अमीरी पर शायरी , पैसो पर हिंदी शायरी , घमंड पर हिंदी शायरी इत्यादि पढ़ें के लिए खुद की कलम से जुड़े रहे 

Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम

Previous Post Next Post