Sath Nibhana Shayari In Hindi - साथ निभाने वाली हिंदी शायरी

साथ निभाने वाले साथ निभा जाते है , वो वक्त और हालत नहीं देखते , इस मतलबी संसार में कुछ ऐसे भी है जो , अच्छे वक्त में साथ होते है और बुरे वक्त में साथ छोड़ जाते है, इसी साथ निभाने की सारंखला में , आज हम आपके लिए लिकर आये है इस आर्टिकल में साथ निभाने पर शायरी हिंदी में ( Sath Nibhana Shayari In Hindi ) हमारे द्वारा लिखी गई साथ निभाने वाली हिंदी शायरी आपको अच्छी लगेगी, अगर आपके मन में विचार है किसि का साथ नोभने का और आप अपने सब्दो से नहीं बोल पते है हो, तो हम देंगे आपके सब्दो को आवाज हमारी साथ निभाने की शायरी के माधयम से आप अपने सब्दो को आवाज दे सकते है | 


साथ निभाना : 

हम सभ को एक दूसरे का साथ निभाना चाहिए , की भी हालत हो साथ नहीं छूटन चाहिए , हमारी ये उम्र बाहर साथ निभाने वाली शायरी जैसे - गरीब का साथ निभाना शायरी , तेरा मेरा साथ शायरी , लड़की का साथ निभाना और लकडके का साथ निभाना हिंदी शायरी आपको और अधिक साथी बना देगी , इंसान को दुःख में साथ देना चाहिए हमने खाश आपके लिए दुःख में साथ नभाने वाली शायरी लिखी है | जिन्हे आप अपने दुखी दोस्तों को साथ निभाने के अहलान के रूप में भेज सकते है |

Sath nibhana shayari in hindi on life : साथ निभाने वाली हिंदी शायरी 


Sath Nibhana Shayari

साथ निभाने वाले हालत नहीं , 

मुलाकात के अवसर देखते है || 


साथ तुम्हारा जब तक है, हर मुश्किल मुझे आसान लगे,
जिंदगी के हर मोड़ पर, तुम्हारे बिना जीवन वीरान लगे || 


Sath nibhana shayari in hindi for girl : लड़की के लिए साथ निभाना शायरी हिंदी में 


तुंहारा साथ है तो क्या कमी है,
तुम बिन ये जिंदगी अधूरी सी लगी है।


हमसफ़र वो नहीं जो हर वक्त पास हो,
हमदम वो है जो फ़क्त दिल के पास हो।


तेरा मेरा साथ शायरी : Tera  Mera Sath Shayari 


तेरा मेरा रिश्ता यूं ही निभेगा,
हर ग़म, हर ख़ुशी संग तेरे सजेगा।



तेरे साथ ये मेरी जिंदगी सुकून है,
तेरा मेरा जीवन जीने का जुनून है।

Umar Bhar Sath Nibhana Shayari : उम्र भर साथ निभाने की शायरी


मेरे हर कदम पर तेरा साथ हो ,
मेरे हर सपने में तेरा नाम हो ।



जिंदगी का हर गमो-दर्द आसान है,
तेरा मेरा रिश्ता बहुत महान है।


दुख में साथ देने वाली शायरी : Dukh  Me sath Dene Wali Shayari 


तेरे संग चलूँ तो हर राह आसान लगे,
तेरे बिना हर खुशी मुझे वीरान लगे।



तू ही मेरा सहारा है,
तेरे साथ ये जीवन प्यारा है || 



आपको हमारी ये अच्छे बुरे वक्त और हालत पर साथ निभाने वाली शायरी जो हिंदी भाषा में है पढ़कर अच्छा लगा हो तो आपो के साथ साँझ जरूर करे और अधिक शायरी दो  लाइन पढ़ें के लिए khudkikalam से जुड़े रहे , हमने और भीतरी हिंदी शायरी लिखी है जैसे - बुरे वक्त पर शायरी , अच्छे वक्त पर शायरी , हालत शायरी और मुलकात शायरी , बसंत पंचमी शायरी इत्यादि  

Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम

Previous Post Next Post