Achhe Waqt Par Shayari in Hindi on Life - अच्छे समय पर हिंदी शायरी

 वक्त - वक्त की बात है , वक्त बदलते टाइम नहीं लगता , समय सब का आता है , जो समय को समझ लेता है वो जीवन सार्थक बना लेता है , आई स्वागत है हमारे इस वक्त की शायरी (Waqt Par Shayari) पेज पर , आज हम लेकर आये है,  समय पर हिंदी शायरी (Waqt Par Shayari in Hindi ) जिन्हे पढ़कर आप अपने वक्त का आंकलन लगा सकते है , हमारे द्वार लिखी गई अच्छे वक्त की शायरी हिंदी भाषा में आपको अच्छी लगेगी , आप याद कर सकते है  अपना अच्छा गुजरा हुआ वक्त शायरी के माध्यम से और वर्तमान के अच्छे वक्त के लिए वक्त पर शायरी Attitude को अपने स्टेटस पर लगा सकते है , 


अच्छा वक्त ( अच्छे समय के बारे में )  

आप अपने अच्छे समय को जी सकते है अपने अंदाज में गुजरे हुए वक्त को यद् करते हुए वक्त बदलेगा शायरी के माध्यम से , आमने निचे वक्त पर शायरी लिखी है हिंदी और उर्दू में अगर हमरी कोई भी शायरी आपको पसंद आये तो आप अपनों के साथ साँझा कर सकतेहै | 

Waqt Par Shayari in Hindi : वक्त पर शायरी हिंदी में 

Waqt Par Shayari in Hindi




















ये दर्द भी जायेगा ,

वक्त अच्छा भी आएगा || 




जो बुरे वक्त में दूरिया बना गए , 

उन्हें अच्छे वक्त में याद करेंगे || 



Achhe Waqt Par Shayari : अच्छे समय पर शायरी 


हमारे अच्छे वक्त में आगे  वही होगा , 

जो बुरे वक्त में पीछे खड़ा था || 




वक्त - वक्त की बात है , 

आने वाली अच्छे वक्त की सौगात है || 




वक्त बदलेगा शायरी हिंदीं : Waqt Badlega Shayari 


वक्त सब का  हिसाब करेगा , 

बुरे के बाद अच्छा शबाब देगा || 



वक्त की गर्दिश से  कोई बच नहीं पाता , 

बुरे वक्त में कोई साथ  नहीं आता || 




वक्त पर शायरी Attitude : Waqt par shayari in hindi for girl


हम बहस नहीं करेंगे , 

वक़्त हमारा खराब है || 



अच्छे वक़्त में गाली भी ज्ञान लगती है , 

वक्त खराब हो तो बुध्दि अज्ञान लगती है ||





आपको हमारी अच्छे वक्त की शायरी पढ़कर अच्छा लगा होगा , अन्य दो लाइन हिंदी शायरी जैसे - बुरे वक्त पर शायरी , हालत पर शायरी , औकात पर हिंदी शायरी , मेहनत पर शायरी  और घमंड शायरी  इत्यादि पढ़ने केलिए khudkikalam से जुड़े रहे | 


Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम

Previous Post Next Post