Thought 2 Line Shayari in Hindi : Thought Tow Line Shayari Attitude for Girl & Boy

 स्वागत है आपका हमारे Thought 2 line Shayari in Hindi  के इस पेज में , हम लेकर आये है आज आपके लिए बेहतरीन Thought 2 line Shayari जीने आप पढ़कर , खुद को जोड़ पाएंगे , हम ने खाश आपके लिए विचारशील दो लाइन की हिंदी शायरी लिखी है जैसे - Thought 2 line Shayari for Girl और लकड़ी के लिए Thought 2 line Shayari  इत्यादि | इस के अलावा आप हमारी अन्य दो लाइन शायरी पढ़ सकते है जैसे - दर्द भरी शायरी , लव शायरी और हिंदी गजल इत्यादि 


Thought 2 line Shayari in Hindi : विचार पर दो लाइन शायरी 

Thought 2 line Shayari in Hindi



















बात बात की बात है,
सब चोर सिपाही साथ है,
नेता लूटे है देश को,
हर बेईमानी में हाथ है।



समाज के टुकड़े हुए पड़े,
जात धर्म पे रोज़ लड़े,
कुछ ना है इंसान को समझ,
भेदभाव की बारात है।



थोड़ी चिंगारी लगाओ तो,
इनको जानवर बनाओ तो,
सब्र नही लोगों को कुछ,
पल में शहर सारा राख है।



देखा देखी सब चलते,
क्यों नही ये संभलते,
फिरते हैं सब अनपढ़ बने,
चाहे कितनी भी डिग्री पास है।



क्या कहूँ इन हालातों को,
नफ़रत में नाचती बारातों को,
कहाँ कहाँ उजाला करेगा अमन,
हर तरफ अंधेरी रात है।

Thought 2 line Shayari on life : विचार 2 लाइन शायरी लाइफ 

नाजाने क्या भूल होगयी,
किस्मत अपनी धूल होगयी,
जो मोहब्बत थी फूलों सी,
अब चुभती शूल होगयी...



कांटों का ताज पहनकर,
चुप बैठे गए हैं सब सहनकर,
बेवफाई का दर रौशन करके,
किसी और हाथ का फूल होगयी.
नाजाने क्या भूल होगयी...



क्या पता क्या हो जाता है,
अपना ही रंग बदल जाता है,
तोड़ किनारा कसमों का देखो,
चाहत सारी फिजूल होगयी..
नाजाने क्या भूल होगयी..



क्या मर्यादा अमन मन की है,
कुछ भूख पैसे की कुछ तन की है,
अच्छी नही है इस दौर की यारी,
रिश्तों की बगिया बबूल होगयी..
नाजाने क्या भूल होगयी...

Thought 2 line shayari attitude : विचार 2 लाइन शायरी  ऐटिटूड 

नैनों से नैनों की बात ना कर,
तू मुझसे दिल की मुलाक़ात ना कर.



एक बार बिखर के देख लिया,
मुझपर जोबन की करामात ना कर।



ये काले साये हैं एहसासों के,
कोई रोशन दिल्लगी मेरे साथ ना कर।



क्यों कांटो की राह पे दौडूं मैं,
फिर वही तड़पते तन्हा हालात ना कर।



इन राहों पे कोई चैन कहाँ मिले,
अपनी जिंदगी बेवजह ही ख़ाक ना कर।



मैं परिंदा हूँ किसी और शहर का,
मेरे संग अमन सफर की शुरुआत ना कर।


Thought 2 line Shayari for Girl : विचार 2 लाइन शायरी लड़की के लिए 

दुनिया आँखे मीच रही है,
बच्चों की बस्ती चीख रही है.



बारूद सारा जिस्म में भर दिया,
ताकत कमजोर को पीस रही है।



शहर गाँव गलियों में खून,
जिंदगी बस माँगती भीख रही है।



नरसंहार को देख कोई बोले ना,
ये कुदरत माथा पीट रही है।



लाशों के ढेर पे मुस्कराते हैं लोग,
क्यों इंसान की सोच नीच रही है।



दुनिया बेगैरत बन बैठी है अमन,
आखिर में जलाती बस दीप रही है।


Thought 2 line shayari in hindi love : विचार 2 लाइन शायरी हिंदी प्यार में

पत्थर को फूल बनाऊं कैसे,
बेवफ़ा को वफ़ा सिखाऊं कैसे.



लोगों की तो आदत रंग बदलना,
जो बदल गया उसे समझाऊं कैसे।



मोहब्बत निभती नही तोहफ़ों से,
कीमत एहसासों की बताउं कैसे।



लिखा जो महबूब का नाम दिल पे,
चाहकर भी फिर उसको मिटाऊं कैसे।



मुझसे मुँह मोड़ना आसान है उसको,
पर मैं मुँह मोड़कर जाऊं तो जाऊं कैसे।


Thought 2 line Shayari for Boy

क्या चाहत की मेहरबानी है,
थोड़ा आग तो थोड़ा पानी है,
कभी बरसे सावन अंखियों से,
कभी बहार दिल की सुहानी है।



हर कोई इसमें मस्त हुआ है,
नजर नजर ही पस्त हुआ है,
सब तरफ हैं मेले दिल के लगे,
बिगड़ी बिगड़ी ये जवानी है।


कौन समझाये यहाँ दीवानों को,
जिंदगी की राह से अनजानों को,
मनमर्जी का हर बंदा है मालिक,
कुछ खेल दिल का कुछ जिस्मानी है।


नई नई निगाहें जो मिलती हैं,
जोबन की कलियां खिलती हैं,
इस बारिश में बिगना हर कोई चाहे,
चाहे जिंदगी मूर्ख या सियानी है।


लाख लोगों ने हैं यहाँ दर्द सहे,
सबने अपने अपने एहसास कहे,
फिर भी लोग बेकाबू हैं अमन,
ये मर्ज ही सदियों पुरानी है।

Thought 2 line shayari  instagram 
जिंदगी निकल रही तकरार में,
आँसू बह रहे हैं प्यार में.


जिसको अपना बनाया था,
वो तो गुम है कहीं अंधकार में।


हम तो टूटकर बिखर रहे हैं,
जैसे जिस्म टूट रहा हो अंगार में।


साथ दे ना दे उन्हें क्या फ़र्क,
उंगली तो हमपे उठती है बाजार में।


वो तो चल दिये वक़्त बिताकर,
जैसे घाटा पड़ा हो किसी व्योपार में।


कितने सितम सहेगा दिल पे अमन,
अच्छा वक़्त नही रहा अब संसार में।

आपको हमारी ये थ्रॉफुल दो लाइन शायरी पढ़कर अच्छा लगा होगा , तो हमारे इस पेज को अपनों के साथ साँझा करना न भूले और अधिक शायरी और हिंदी ब्लॉग के लिए हम से जुड़े रहे 


Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम

Previous Post Next Post