दोस्ती है तो जहाँ है , रिश्तो में दोस्ती महान है - जी हाँ जीवन में दोस्ती से बढ़कर कोई रिस्ता नहीं होता और दोस्त से बढ़कर कोई अपना नहीं होता , दोस्ती एक ऐसा रिस्ता है जो बचपन से बुढ़ापे तक का सफर तय कर पाता है , कहते है एक अच्छी और सच्ची दोस्ती सौ रिश्तो के बराबर होती है ,
दोस्ती की मिशाल लोग कुछ इस अंदाज में देते है की , बीना दोस्ती के जहाँ अधूरा है , जीवन में दोस्ती है तो जीवन पूरा है , ऐसी तर्ज पर आज हम लेकर आये है इस पेज में दोस्त के जन्म दिन पर शायरी हिंदी में (Friend Birthday Shayri in Hindi) हमरी ये दोस्त बर्थडे शायरी खास तरह के सब्दो के चयन से लिखी गई है , जो दोस्ती को बारीकी से और मनो भाव से मह्सुश कर के उस आधार पर सब्दो के संगम को बनाते हुए बनाई गई है |
Birthday Shayri For Friend - दोस्त के लिए जन्मदिवस शायरी को आप पढ़कर वाकई अपनी सच्ची दोस्ती को महसूस कर पाएंगे और जाने गए अपने जीवन में दोस्ती का महत्व क्या है तो पढ़िए प्यारे मित्र के जन्म दिन पर हिंदी शायरी दो लाइन ( Dost Birthday Shayari 2 Line )
Birthday Shayri For Friend in Hindi - दोस्त के लिए बर्थडे शायरी हिंदी में
तेरी दोस्ती ने ज़िंदगी जिन्दी जीना सिखाया है ,
दिल में बसा के तुझको मेने खुदा सा बनाया।
तेरे साथ रहकर जान गया मैं कि दोस्ती क्या होती है,
मेने तुम्हे पूरा अपनाया है ||
*हैप्पी बर्थडे दोस्त*
तेरा साथ हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है ,
तेरे बिन ये जिंदगी वीरान हो जाती है ।
*तुझको जन्मदिन की बधाई दोस्त*
Happy Birthday Wishes For Best Friend in Hindi - दोस्त के जन्मदिन पर सुभकामना हिंदी में
सितारों से रोशन हो दोस्त ये तेरी दुनिया,
खुशियों से भरी हो दोस्त ये तेरी दुनिया।
खुश रहो तुम हमेशा यार मेरे,
दुआ है सारि हो दोस्त ये तेरी दुनिया।|
*हैप्पी बर्थडे दोस्त *
तेरे चेहरे पर कभी ग़म ना हो मित्र ,
तेरी आँखें कभी नम ना हों मित्र ।
जन्मदिन पर मेरी ये दुआ है ये मेरी
कि खुशियों से दामन कभी कम ना हो मित्र ||
*हैप्पी बर्थडे मित्र *
Friend Birthday Quotes in Hindi - दोस्त जन्मदिन कोट्स हिंदी में
तेरी यारी का है मुझ पर असर खास,
जन्मदिन पर तेरी यही दुआ मांगू रब से ,
खुश रहो तुम हमेशा मेरे दोस्त।
जन्मदिन पर तेरी यही दुआ मांगू रब से ,
खुश रहो तुम हमेशा मेरे दोस्त।
तेरी यारी का है मुझ पर असर खास,
जन्मदिन पर तेरी यही दुआ मांगू रब से ,
खुश रहो तुम हमेशा मेरे दोस्त।
जन्मदिन पर तेरी यही दुआ मांगू रब से ,
खुश रहो तुम हमेशा मेरे दोस्त।
Mitar Birthday Shaayri - मित्र को जन्मदिन की सुभकामना हिंदी में
खुशियों का दिन है आया मित्र ,
मित्र तेरे जन्मदिन का है मौका निराला।
मेरे दोस्त, खुश रहो तुम हमेशा,
हर कदम पर मिलें सफलता के प्याले मित्र ।
मित्र तेरे जन्मदिन का है मौका निराला।
मेरे दोस्त, खुश रहो तुम हमेशा,
हर कदम पर मिलें सफलता के प्याले मित्र ।
हमारी ये दोस्त के जन्मदिन पर सायरी पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा और भी किसी के जन्मदिवस के लिए हिंदी शायरी और सुभकामना संदेश आप हमारी इस साइट से पढ़ सकते है जैसे - भाई के लिए जन्मदिन शायरी , बहिन के लिए जन्मदिन शायरी , पति के लिए जन्मदिन शायरी , माँ के लिए जन्मदिन शायरी , पिता के लिए जन्मदिन शायरी इत्यादि और भी अधिक , धन्यवाद |