Birthday Wishes Shayari for Mother in Hindi - Maa Par Birthday Shayari | माँ के जन्मदिन पर शायरी

स्वागत है आपका खुद की कलम के इस खाश माँ के जन्मदिवस शायरी ( Birthday Shayari for Mother)  पेज पर , अगर आप खोज रहे है अपनी माँ के लिए जन्मदिन की सुभकामना शायरी सन्देश हिंदी भाषा में (birthday wishes for Mother in Hindi) तो आप सही जगह पहुंचे है , आपको मिलेगा हमारे इस पेज पर मदर के जन्मदिवस विसेज , शायरी , और सुभकामना संदेस दो लाइन (Mother Birthday Wishes In Hindi ) जिन्हे आप अपनी ममी को भेज कर अपनी माँ को जन्मदिन विश कर सकते है , 

अपनी माँ से प्यार करने वाले इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते है , माँ के जन्मदिन के उपलक्ष पर उन्हें जन्मदिन उपहार के साथ - साथ जन्मदिन सुभकामना और जन्मदिन विसेज भी प्रेसित करते है और इस दिन को अहम बनाते है , आप भी अपनी  मोम के जन्मदिन पर हिंदी शायरी (Birthday  Shayari for Mom भेज कर उनको विस् करे | 

बच्चो का पिता से ज्यादा माँ से खास लगाव होता है पिता के जन्मदिन पर विसेज के मुकाबले माँ के जन्मदिन पर विसेज (Mother Birthday Wishes ) और जन्मदिन का सेलिब्रेशन (Mother birthday celebration)ज्यादा होता है,

जब बचे अपनी माँ को हैप्पी बर्थडे माँ शायरी इन हिंदी में बोलते है या मम्मी को जन्मदिवस सुभकामना शायरी (Haapy  Birthday Shaayri For  Mummy)  कहते है तो , माँ को सुकून मिलता है और वह खास महसूस करती है , इसी सुकून को बनाये रखने के लिए हमने लिखी है Maa Par Birthday Shayari hindi भाषा में जिन्हे आप इस दिन माँ का जन्मदिन स्टेटस लगा सकते है और माँ को भेज सकते है , हमारी बेहतरीन  Birthday Shayari for Mom from Daughter और Birthday Shayari for Mom from Son आपको बेहतरीन विक्लप प्रदान करेगी | 

Birthday Shayari for Mother in Hindi : हैप्पी बर्थडे माँ शायरी इन हिंदी

Birthday Wishes Shayari for Mother- हैप्पी बर्थडे माँ शायरी इन हिंदी



















जन्म देने वाली , 

जन्मदिन की ढेरो सुभकामनाये || 

“Happy Birthday Maa “



माँ तुझ से मेरा जीवन है , 

भगवान से दुआ है तू खुश रहे , 

क्यूंकि आज तेरा जन्मदिन है || 

“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये माँ “

Birthday wishes for Mother in Hindi : माँ के जन्मदिन पर शुभकामनाएं

Birthday wishes for Mother in Hindi : माँ के जन्मदिन पर शुभकामनाएं




















मेरी माँ को स्वस्थ रखना भगवान , 

जन्मदिन पर एक बेटे का है आह्वान || 

“Happy Birthday Mother  “



माँ तेरी ममता की छांव में जीवन पाया है,

हर ग़म में तेरे आंचल में भुलाया  है।

जन्मदिन पर तुझे क्या दूं, मेरी दुनिया को तूने बनाय है || 

“Happy Birthday Mom “


Birthday Shayari for Mom : मोम के जन्मदिन पर हिंदी शायरी 

माँ तेरे बिना सब सुना  है,

तेरे कदमो में मेरा जीवन हो ये तमन्ना है || 

“मां को जन्मदिन मुबारक हो”



माँ तूने ममता का दीपक जलाया,

हर दुःख से तूने मुझे बचाया || 

हैप्पी बर्थडे मां


Haapy Birthday Shaayri For Mummy : मम्मी को जन्मदिवस सुभकामना शायरी हिंदी में 

तेरे साये में दिन ढलता है , 

तेरे बिन तेरा बेटा मचलता है ,

जन्मदिन की शुभकामनाएं मां



माँ, तेरा प्यार अनमोल है,
तेरी ममता का न कोई तोल है ।
जन्मदिन पर तुझसे बस यही कहना है,
तू हमेसा खुस रहे यही मेरे बोल है || 

“जन्मदिन मुबारक मां”

Birthday Shayari for Mom from Daughter : Maa Par Birthday Shayari 

माँ तू है तो हर दिन मेरे खास है,

तेरी गोद में सारा आसमान मेरे पास है।

जन्मदिन पर तुझे क्या तोहफा दूं,

तेरे बिना मेरा जीवन मेरा उदास है || 

Happy Birthday Maa Status  : माँ का जन्मदिन स्टेटस

माँ, तेरा आशीर्वाद मेरे सर पर सदा ही बना रहे,

तेरी ममता का साया हमेशा मुझ पर छाया ही रहे।

जन्मदिन पर तुझे सलाम करता हूँ,



Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम