Birthday Wishes For Daughter In Hindi - बेटी जन्मदिन शायरी हिंदी

घर की बेटो को लोग लक्ष्मी का रूप मानते है बेटी के जन्म लेने पर परिवार में एक अलग ख़ुशी का माहौल होता है , बेटी के जन्मदिन को लोग अच्छे से मनाते है अगर आपके घर भी बेटी ने जन्म लिया है तो , मुबारक हो आप खुश किस्मत वाले है , जो आपके घर लक्ष्मी रूप में बीटीया रानी आई है , शायद आप अपनी बटिया रानी के जन्मदिन की सुभकामना संदेश खोज रहे होंगे , आप सही जगह पहुंचे है हमारे इस पेज पर आपको मिलेगी बेटी के जन्मदिन की सुभकामनाये सन्देश हिंदी में जिन्हे आप अपनी बेटी को जन्मदिन पर दो लाइन भेज सकते है , इस के साथ आप हमारी ये बेटी के जन्मदिन पर शायरी हिंदी भाषा में ( Daughter Birthday shayari in hindi) में पढ़ सकते है और अपनी पसंदीदा Inspirational birthday shayari for daughter को कॉपी कर सकते है , और बेटी के जन्मदिन की फोटो को डाऊनलोड कर के अपने स्टेटस पर लगा सकते है 

 Daughter Birthday : बेटी का जन्मदिन 

माँ और बेटी का रिस्ता दोस्ती के जैसा होता है , बेटी होनी सारी बाते अपनी ममी के साथ शेर कर सकती है इस रिस्ते को देखते हुए हमने बेटी के जन्मदिन पर माँ की और से शायरी लिखी है (Birthday shayari for daughter from mother ) जिन्हे आप अपनी बेटी को सुभकामना दे सकती है , 

पिता और पुत्रि का रिस्ता एक अनोखा रिस्ता है , एक बाप अपनी बेटी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है , बाप बेटी के इस अविश्वशनीय रिश्ते को बनाये रखने के लिए हमने लिखी है बेटी के जन्मदिन की सुभकामना संदेस पिता (Daughter birthday shayari from dad) की और से जिन्हे आप अपनी गिडिया रानी के जन्मदीन पर उन्हें भेज सकते है और बेटी को जन्मदिन की ढेरो सुभकामनाये दे सकते है | 

Happy Birthday Wishes For Daughter :

Happy Birthday Wishes For Daughter




















खुशियों का आगमन हो जाता है , 

जिस घर बेटियों का जन्म हो जाता है || 

“जन्मदिन मुबारक हो मेरी बेटी “



बिटिया का जन्मदिन है आज , 

मेरी खुशियों का नहीं है अंदाज || 

“ बेटो जन्मदिन की ढेरों सुभकामनाये “

Birthday Shayari For Daughter In Hindi : बेटी के जन्मदिन पर हिंदी शायरी 


फूलों की खुशबू हो या चाँद की चांदनी तुम ,
बिटिया सबसे प्यारी और सबसे सजीव कहानी हो तुम।
हैप्पी बर्थडे बेटी ”




होंठों पर मुस्कान हो , हो चेहरे पर चमक,
भगवान करे, तुम्हारा हर जन्म दिन हो सबसे अलग 

“जन्मदिन मुबारक मेरी लाडली बिटिया “


Birthday shayari for daughter from mother  : माँ की और से बेटी के जन्मदिन पर शायरी 


तुमसे है घर रोशन हमारा,
तुह्मारा हो ये आसमा सारा  सितारा।
जन्मदिन की शुभकामनाएँ बेटी “




बेटी तुम हो ईश्वर का तोहफा,
तुम्हारी मुस्कान में छुपा है हमारा सपना।
जन्मदिन मुबारक!


Daughter Birthday Shayari from dad : बेटी जन्मदिन शायरी बाप की और से 


तुम्हारे बिना ये घर अधूरा लगता है,
बेटी तुम्हारे आने से हर सपना सच लगता है।
जन्मदिन की शुभकामनाएँ!




भगवान करे तुम्हारी हर मुराद पूरी हो,
बेटी, तुम हमेशा खुश और खुशहाल रहो।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ “


Bitiya  Birthday Shaayri 2 Line : बिटिया के जन्मदिन पर दो लाइन


बिटिया तुझे जीवन में मिले खुशियाँ हजार , 

आये ये जन्मदिन तेरा बार-बार || 

“ जन्मदिन की ढेरों सुभकामनाये “


Rani Bitiya Shaayri : रानी बिटिया का जन्मदिन शायरी 


चाँद सी सूरत तेरी , सूरज सी रोशनी लाती हो तुम ,
मेरी प्यारी बेटी, जब घर आती हो खुशियाँ ढेरो लाती हो तुम ।
जन्मदिन मुबारक हो बिटिया रानी “




तुमसे रोशन है हमारा जहां सारा ,
बेटी तुम हो हमारे दिल का सितारा ।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ गुड़िया “

Small Daughter Birthday Wisesh : छोटी बेटी को जन्मदिन की बधाई


घर में खुशिया छाई है , 

मेरे घर लक्ष्मी आई है || 

“ जन्मदिन की ढेरों सुभकामनाये मेरी बेटी  “






आपको हमरी ये बेटी के जन्मदिन पर हार्दिक सुभकामनाये संदेश और बिटिया जन्मदिन शायरी पढ़कर अच्छा लगा होगा , आप अपनी बेटी को हमारी ये शुभकामनये संदेश भेज सकते है , अन्य जन्मदिन पर हिंदी शायरी जैसे - बेटे के जन्मदिन पर हिंदी शायरी , माँ के जन्मदिन पर शायरी , पिता के जन्मदिन पर शायरी , इत्यादि अन्य दो लाइन हिंदी शायरी पढ़ने के लिए khudkikalam से जुड़े रहे | 

Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम